Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 16:11

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशों को अलर्ट करते हुए अधिक चौकसी बरतने की हिदायत दी है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि यह अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय और खुफिया ब्यूरो की ओर से जारी किया गया है। सूत्रों ने बताया कि खुफिया ब्यूरो से मिली जानकारी के बाद पंजाब, जम्मू कश्मीर और दिल्ली के लिए यह अलर्ट विशेष तौर से जारी किया गया है।
इस बीच, सुरक्षा एजंसियों के सूत्रों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादियों द्वारा दिल्ली और जम्मू कश्मीर के अलावा देश के कुछ हिस्सों में आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बलों को चौकसी के विशेष निर्देश दिए हैं।
उधर, कड़ी निगरानी के लिए जमीनी और हवाई सुरक्षा उपकरणों की तैनाती के साथ ही दिल्ली सहित देशभर में गणतंत्र दिवस समारोहों के मद्देनजर सुरक्षा की कडी व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना की कोई गुंजाइश नहीं रह जाये। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि थाईलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा हैं। सुरक्षा के मद्देनजर शहर में अर्धसैनिक बलों के कर्मियों और एनएसजी के अचूक निशानेबाजों सहित 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
राजधानी दिल्ली के साथ ही देश के प्रमुख महानगरों और जम्मू कश्मीर एवं पूर्वोत्तर के संवेदनशील इलाकों में भी सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। हवाई सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी के उपर का आसमान कल पूर्वाह्न सवा 11 बजे से दोपहर सवा 12 बजे तक एक घंटे के लिए बंद रहेगा। उंची इमारतों पर अचूक निशानेबाज तैनात किए हैं। 160 से अधिक क्लोज सर्किट कैमरे राजपथ और लालकिले के बीच परेड के रास्ते पर लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। यह देश की ताकत और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाली परेड का मार्ग है। मोबाइल टीमें विमानभेदी तोपें और एनएसजी के अचूक निशानेबाज शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं जबकि दिल्ली पुलिस के कमांडो रायसीना हिल्स से लालकिले तक गणतंत्र दिवस परेड के आठ किलोमीटर लंबे रास्ते पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं।
राजपथ पर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा पहले ही बनाया जा चुका है जहां राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल तिरंगा फहराएंगी और परेड की सलामी लेंगी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार विध्वंसक गतिविधियों पर नियंत्रण और खुफिया तालमेल पर विशेष जोर है। परेड का समूचा रास्ता विशेष सुरक्षा और आतंकवाद रोधी इंतजामों से घिरा होगा। उन्होंने कहा कि वायुसीमा में किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए विमानभेदी तोपें तैनात की गई हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 11:57