Last Updated: Tuesday, November 15, 2011, 08:24
बेंगलूर : भारत को यूरेनियम निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटाने के आस्ट्रेलियाई सरकार के प्रस्ताव का आज भारत सरकार ने स्वागत किया।
विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दोनों देशों के बीच की सामरिक भागीदारी और अप्रसार के हमारे मजबूत रिकॉर्ड के मद्देनजर हमारी ऊर्जा जरूरतों को समझते हुए आस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी की नीतियों में बदलाव लाने और भारत को यूरेनियम बेचने के आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के प्रस्ताव का हम स्वागत करते हैं।
कृष्णा ने कहा कि भारत आस्ट्रेलिया के साथ अपने संबंधों को काफी महत्व देता है जो विकसित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों में ऊर्जाएक अहम क्षेत्र है। विदेश मंत्री ने यह टिप्पणी इंडियन ओशियन रिम एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन (आईओआर-एएआरसी) के यहां चल रहे सम्मेलन के इतर की।
जूलिया ने कहा है कि वह अगले महीने लेबर पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने पार्टी पदाधिकारियों से कहेंगी कि भारत को यूरेनियम निर्यात पर लगे प्रतिबंध को खत्म किया जाना चाहिए क्योंकि रोक हटाना भारत के साथ आस्ट्रेलिया के संबंधों की कड़ी में अगला कदम होगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 13:54