Last Updated: Monday, August 26, 2013, 08:38

इंदौर: एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद संत आसाराम बापू रविवार को पहली बार सबके सामने आए। उन्होंने यहां सार्वजनिक तौर पर व्यंगात्मक अंदाज में कहा कि वे अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को कबूल करते हैं। मगर अगले ही पल उन्होंने स्वयं को निर्दोष बताया। इंदौर पहुंचे आसाराम बापू ने संवाददाताओं से कहा कि जो सच्चाई होगी वह सामने आएगी। मैं भारतीय संस्कृति का प्रचार करता हूं, यही कारण है कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई है।
नाबालिग लड़की द्वारा लगाए गए आरोप पर आसाराम ने व्यंगात्मक अंदाज में कहा कि मैं तो अब तक के सारे गुनाहों को स्वीकार करता हूं। जो सच्चाई होगी वह सामने आ जाएगी। उन्होंने आश्राम में आयोजित कार्यक्रम में अपने भक्तों को संबोधित किया।
एक सवाल के जवाब में आसाराम ने कहा कि पिछले चार वर्षो से उन पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, मगर साबित एक भी नहीं हुआ है। यह आरोप बरसाती मेंढक बरसात के मौसम में ही लगाते हैं। उन्होंने स्वयं को निर्दोष बताया। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 08:38