गैंगरेप केस: पीड़ित युवती की हालत नाजुक, ब्लड प्रेशर और पल्स रेट गिरा

गैंगरेप केस: पीड़ित युवती की हालत नाजुक, ब्लड प्रेशर और पल्स रेट गिरा

गैंगरेप केस: पीड़ित युवती की हालत नाजुक, ब्लड प्रेशर और पल्स रेट गिराज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई पीड़ित पैरा मेडिकल की छात्रा की हालत नाजुक है। सूत्रों ने बताया कि पीड़ित लड़की ब्लड प्रेशर और पल्स रेट गिर गया है। पीड़ित अब भी वेंटिलेटर पर है। उसके स्वास्थ्य के बारे में आज शाम 4.30 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी होना था पर नहीं हुआ।

हालांकि मंगलवार को मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा था कि लड़की की हालत में थोड़ा सुधार है लेकिन उसकी स्वास्थ्य स्थितियां चिंताजनक हैं। डॉक्टरों ने बताया था कि लड़की का लिवर ठीक तरीके से काम कर रहा है। खून के जमने की शक्ति अब सामान्य हो गई है। वह होश में है और बात कर रही है। लड़की की हालत सोमवार से थोड़ी बेहतर है लेकिन उसकी स्वास्थ्य स्थितियां चिंताजनक हैं। डॉक्टरों ने बताया था कि लड़की से वेंटीलेटर का सपोर्ट कम किया गया है उसे पूरी तरह से हटाया नहीं गया है। अच्छी तरह से सांस लेने के लिए उसे वेंटीलेटर पर रखना जरूरी है। एक डॉक्टर ने बताया था कि लड़की का मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी किया गया। वह अंदर से काफी मजबूत है।

डाक्टरों का कहना है कि आंतरिक रक्तस्राव सेप्सिस की वजह से हो रहा है। सेप्सिस रक्त का गंभीर संक्रमण है। यह अंगों के नाकाम (ऑर्गन फेल्यर) की तरफ जा सकता है और जहां तक लड़की के स्वास्थ्य का मामला है यह ‘बड़ी चिंता’ का सबब बना हुआ है।

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 14:33

comments powered by Disqus