Last Updated: Friday, June 7, 2013, 16:45
ज़ी मीडिया ब्यूरोपणजी : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गोवा की राजधानी पणजी में आज से शुरू हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी देने का फैसला लगभग हो चुका है। इसके मद्देनजर पदाधिकारियों की बैठक में संसदीय बोर्ड के सदस्यों को भी शामिल करने का फैसला लिया गया है। इस समय बैठक चल रही है और माना जा रहा है कि बैठक के बाद भाजपा की ओर से आज शाम या कल तक कोई औपचारिक घोषणा की जा सकती है।
भाजपा की बैठक में शामिल होने गोवा पहुंचीं राज्यसभा सांसद और पार्टी की महिला मोर्चा की नेता स्मृति ईरानी ने भाजपा प्रचार समिति के अध्यक्ष के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का ऐलान किए जाने की संभावना पर कहा, `हमें मालूम है कि भारत क्या चाहता है। भाजपा कार्यकर्ता क्या चाहते हैं, लेकिन हमें यह नहीं मालूम है कि पार्टी का संसदीय बोर्ड क्या चाहता है? मैं इस बारे में न तो किसी खबर का खंडन करती हूं और न ही पुष्टि।` वहीं, गोवा पहुंचीं पार्टी की नेता और फैशन डिजाइनर शायना एनसी ने भी कहा कि मोदी पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए आज यहां पहुंचे पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी को भाजपा का उम्मीदवार बनाने से जुड़े सभी सवालों के जवाब टाल गए। पणजी के दाबोलिम हवाई अड्डे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक स्थल पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने वहां मौजूद सभी पत्रकारों का अभिवादन किया। भाजपा की गोवा डेस्क इंचार्ज स्मृति ईरानी सहित पार्टी नेताओं ने सिंह का स्वागत किया।
दाबोलिम हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए नरेंद्र मोदी भी प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी संभावित उम्मीदवारी से जुड़े सवालों से बचते नजर आए। गुजरात के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की मां की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘चिदंबरम के परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है।’ गौरतलब है कि पणजी में कल से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है।
First Published: Friday, June 7, 2013, 16:45