चिदंबरम ने एलएमजी से फायरिंग की - Zee News हिंदी

चिदंबरम ने एलएमजी से फायरिंग की

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने यहां गोलीबारी के अभ्यास की शुरुआत करते हुए लाइट मशीनगन (एलएमजी) पर हाथ आजमाया और दो राउण्ड फायरिंग की। चिदंबरम ने एक पेशेवर निशानेबाज की तरह एलएमजी से फायरिंग की।

 

गुड़गांव में सीआरपीएफ के खुफिया स्कूल का उद्घाटन करने गए गृहमंत्री ने कादरपुर स्कूल में जैसे ही अपना भाषण पूरा किया, सीआरपीएफ महानिदेशक के विजय कुमार उन्हें लेकर ‘चांदमारी’ गए। चिदंबरम के लिए एक एलएमजी पहले से तैयार थी। चिदंबरम को कान को ढकने वाली टोपी दी गई। हालांकि उन्होंने उसे लेने से इंकार कर दिया और एलएमजी चलाने के लिए आगे बढ़ गए। उन्होंने जैसे ही ट्रीगर दबाया, वहां मौजूद अधिकारियों और कैडेटों ने ताली बजाकर उन्हें बधाई दी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 8, 2012, 16:54

comments powered by Disqus