चिदंबरम ने रक्षा क्षेत्र का रखा ध्यान: एंटनी

चिदंबरम ने रक्षा क्षेत्र का रखा ध्यान: एंटनी

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने गुरुवार को कहा कि वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने केंद्रीय बजट में बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण आर्थिक स्थितियों पर विचार करते हुए वित्तमंत्री ने वर्ष 2013-14 में रक्षा क्षेत्र के लिए 203,672 करोड़ रुपये आवंटित किया है।

एंटनी ने कहा कि घरेलू एवं वैश्विक स्तर पर विपरीत आर्थिक स्थितियों का ध्यान रखते हुए वित्तमंत्री ने बेहतर काम किया है। अर्थव्यवस्था के पुनर्जीवन के लिए उपाय किए गए हैं, जबकि सम्मिलित विकास सुनिश्चित करना सराहनीय है। मंत्री ने कहा कि चिदंबरम ने अपने बजट भाषण में कहा है कि यदि रक्षा क्षेत्र के लिए और धन की जरूरत हुई तो सकारात्मक नजरिया अपनाया जाएगा।

एंटनी ने कहा कि वर्तमान आर्थिक परिदृश्य का ध्यान रखते हुए वे रक्षा क्षेत्र के प्रति ईमानदार रहे और उन्होंने बजट में वृद्धि करने के साथ-साथ भविष्य में आपात जरूरत होने पर उसे पूरा करने का आश्वासन भी दिया है। चिदंबरम ने घोषणा की है कि वर्ष 2013-14 में रक्षा खर्च के लिए 203,672 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2012-13 के मुकाबले इस मद में पांच फीसदी की वृद्धि की गई है। पिछले वित्त वर्ष में यह 193,407 करोड़ रुपये था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 17:00

comments powered by Disqus