चीनी घुसपैठ मसला सुलझाने के लिए बातचीत जारी : एंटनी|Chinese incursion

चीनी घुसपैठ मसला सुलझाने के लिए बातचीत जारी : एंटनी

चीनी घुसपैठ मसला सुलझाने के लिए बातचीत जारी : एंटनीज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : भारत ने शुक्रवार को दोहराया कि लद्दाख में 15 अप्रैल को हुए घुसपैठ का हल निकालने के लिए चीन के साथ बातचीत जारी है।

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा, ‘चीनी घुसपैठ मसले का शांतिपूर्ण हल निकालने के लिए चीन के साथ बातचीत जारी है।’

एंटनी ने इसके पहले कहा था कि राष्ट्रीय ‘संप्रभुता एवं सुरक्षा की सुरक्षा के लिए’ भारत सरकार हर कदम उठाएगी।

वहीं, लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ के मुद्दे पर सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने गुरुवार को एंटनी से मुलाकात की और उन्हें वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।

सेना सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में उत्तरी कमान के सैन्य कमांडरों के साथ स्थिति की समीक्षा करने के बाद जनरल सिंह ने घुसपैठ के मुद्दे पर रक्षा मंत्री को स्थिति की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनाइक के साथ स्थिति की समीक्षा करने के बाद आज जम्मू कश्मीर से लौट आए।

सेना ने सरकार और चीन स्टडी ग्रुप की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को जानकारी दी।

सेना ने सरकार को इस मुद्दे से निपटने के लिए कई विकल्प सुझाए हैं जिसमें वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए सेना का सक्रिय उपयोग शामिल है।

चीन स्टडी ग्रुप और अन्य पक्षों द्वारा सुझाए गए सभी विकल्पों पर सावधानीपूर्वक विचार किया जा रहा है। चीन स्टडी ग्रुप प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्रालय के साथ विचार विमर्श करके इस मुद्दे को देख रहा है।

सेना ने 5 लद्दाख स्टाउट बटालियन को डीबीओ क्षेत्र में भेज दिया है और वे वहां डेरा डाले हुए हैं। इस क्षेत्र में जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सैनिक भेजने के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र में 10 किलोमीटर भीतर तक घुसपैठ कर वहां चौकी बना ली।

First Published: Friday, April 26, 2013, 12:54

comments powered by Disqus