Last Updated: Monday, January 14, 2013, 15:40
भारत-पाक बॉर्डर पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट जारी तनाव के बीच दोनों देशों की सेना के बीच फ्लैग मीटिंग सोमवार दोपहर बाद हुई। भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच फ्लैग मीटिंग सेना के ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों के बीच हुई, जो करीब 15-20 मिनट तक चली। जानकारी के अनुसार, भारतीय अधिकारियों ने सैनिकों के साथ की गई बर्बरता का मुद्दा उठाया। वहीं, सीजफायर उल्लंघन पर भी पाक अधिकारियों से बात हुई। जानकारी के अनुसार, भारत ने पाक से सैनिकों का सिर काटे जाने पर कड़ा विरोध जताया है।