चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख की राजनाथ ने संभाली कमान

चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख की राजनाथ ने संभाली कमान

चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख की राजनाथ ने संभाली कमाननई दिल्ली : नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के एक पखवाड़े बाद आज पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी की चुनाव प्रचार समिति की कमान अपने हाथों में ले ली। चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख पद पर राजनाथ ने मोदी की जगह ली है।

बीते 13 सितंबर को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए गए मोदी ने आज पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख पद के लिए राजनाथ के नाम का प्रस्ताव दिया। भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया, ‘मोदी ने राजनाथ सिंह के नाम का प्रस्ताव दिया और संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने इसे एकमत से स्वीकार कर लिया।’ पार्टी नेताओं ने कहा कि उनका निर्णय अपेक्षित था क्योंकि मोदी अपना प्रस्ताव खुद को नहीं कर सकते थे।

कुमार ने कहा कि चुनाव प्रचार समिति के तहत 20 उप-समितियां पहले ही बना दिए जाने के कारण यही उचित था कि राजनाथ सिंह को समिति का प्रमुख बनाया जाए। उप-समितियों की अध्यक्षता अलग-अलग वरिष्ठ नेता कर रहे हैं। आज का निर्णय जहां शांतिपूर्ण रहा, वहीं 9 जून को गोवा में आयोजित भाजपा के महाधिवेशन में मोदी को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त करने पर खासा बवाल मचा था। वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज के ऐतराज के बावजूद मोदी को प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया था।

आडवाणी ने तो विरोध-स्वरूप पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा भी दे दिया था पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के दखल के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था। करीब 17 साल तक राजग के घटक दल रहे जदयू ने गठबंधन से नाता तोड़ लिया था क्योंकि उसे आशंका थी कि मोदी की तरक्की से उसके मुस्लिम वोटर उससे दूर चले जाएंगे।

संसदीय बोर्ड की आज हुई बैठक में दोषसिद्ध सांसदों और विधायकों के मुद्दे पर लाए गए अध्यादेश पर भी चर्चा की गयी। कुमार ने कहा कि पार्टी भारत के राष्ट्रपति से इस पर हस्ताक्षर नहीं करने का अनुरोध करती है। बोर्ड में मतदाताओं के खारिज करने के अधिकार पर भी चर्चा की गयी और कहा कि इसके साथ अनिवार्य मतदान का मामला खुद ही सामने आ जाता है। भाजपा ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलायी जानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 29, 2013, 21:54

comments powered by Disqus