जम्मू कश्मीर के नक्शे में त्रुटि पर भारत की आपत्ति - Zee News हिंदी

जम्मू कश्मीर के नक्शे में त्रुटि पर भारत की आपत्ति

 

नई दिल्ली : भारत ने बुधवार को अमेरिका के विदेश विभाग की वेबसाइट जम्मू कश्मीर के नक्शे में गंभीर त्रुटि पर गहरी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस विषय को अमेरिका सरकार के समक्ष उठाएगी।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा, सरकार अमेरिकी विदेश विभाग की वेबसाइट पर भारत के नक्शे में गंभीर त्रुटि से अवगत है। सरकार नक्शे में भारत की सीमाओं के त्रुटिपूर्ण खाका को खारिज करती है जिसका अमेरिकी सरकार उपयोग कर रही है।

 

उन्होंने कहा, हम अमेरिका के समक्ष अपनी रूख को रखेंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत का नक्शा पेश किया है जिसमें जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा को बिन्दुओं पर आधारित लाइन से अंकित किया है जिसका मतलब इसे विवादित क्षेत्र के रूप में लिया जा रहा है।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने इस संबंध में अपनी चिंताओं से अमेरिकी पक्ष को प्रत्येक अवसर पर अवगत कराया है।

 

उन्होंने कहा, सरकार प्रत्येक अवसर पर इस बात को पुष्ट करती है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के नक्शे में सीमाओं का स्पष्ट उल्लेख करना चाहिए।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 23:04

comments powered by Disqus