जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की आज समीक्षा करेंगे आर्मी चीफ । Army Chief to review security situation in J&K today

जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की आज समीक्षा करेंगे आर्मी चीफ

जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की आज समीक्षा करेंगे आर्मी चीफ नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकवादी गतिविधियों की पृष्ठभूमि में थलसेना अध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह राज्य सरकार तथा शीर्ष सैन्य कमांडरों के साथ सोमवार को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे।

थलसेना के वरिष्ठ सूत्रों ने यहां बताया कि जनरल सिंह आज श्रीनगर पहुंचेंगे और वहां वह राज्यपाल एनएन वोहरा तथा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 15 कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह कश्मीर घाटी में आतंकियों की गतिविधियों और सुरक्षा हालात से थलसेना प्रमुख को अवगत कराएंगे। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में इजाफे के बाद थलसेना प्रमुख राज्य के दौरे पर जा रहे हैं। पिछले 24 जून को भी आतंकवादियों ने थलसेना के एक काफिले पर हमला किया था, जिसमें आठ जवान मारे गए जबकि कई अन्य जख्मी हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 09:35

comments powered by Disqus