Last Updated: Tuesday, July 16, 2013, 00:00

जम्मू: सेना ने सोमवार को कहा कि आतंकवादी 10-10 के समूहों में भारतीय सीमा में घुसने और सीमावर्ती चौकियों पर सैनिकों पर हमला करने की फिराक में हैं।
जनरल आफीसर कमांडिंग 19 कार्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा कि 250 से 300 आतंकवादी 10 से 20-20 के समूह में भारतीय सीमा में घुसने का इंतजार कर रहे हैं और खुफिया जानकारी है कि उनका ध्यान पुंछ क्षेत्र पर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 16, 2013, 00:00