जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान ने की आत्महत्या

जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान ने की आत्महत्या

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सेना की 54 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) में पदस्थापित नायक शिव गोरदा ने कल शाम जानगढ सीमा इलाके में एक अग्रिम चौकी पर गोली मार ली।

जवान की मौके पर ही मौत हो गयी। वह कर्नाटक का रहने वाला था। अधिकारियों ने बताया कि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 21:07

comments powered by Disqus