Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 11:20

इंदौर : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी कस्बे में अपने काफिले पर कथित भाजपा कार्यकर्ताओं के पथराव पर कहा कि यह हमला इसलिए किया गया, क्योंकि सूबे का सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के सम्मेलनों में हजारों की संख्या में लोगों के जुटने से बौखला गया है। उन्होंने कहा, ‘आसाराम नाबालिग लड़की के यौन शोषण मामले में जांच से भाग क्यों रहे हैं। उन्हें जांच का सामना करते हुए पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराना चाहिए।’
दिग्विजय ने शुक्रवार देर रात यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘झाबुआ क्षेत्र में पिछले दो दिन से हमारे सम्मेलनों में हजारों लोगों की भीड़ जुट रही थी। इससे बौखलाकर मेरे काफिले पर हमला किया गया। हमलावर जय श्री राम और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।’ कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘हमले के दौरान हमारी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये गये और गाली-गलौज की गयी।’
उन्होंने कहा, ‘हमें प्रशासन की ओर से बताया गया था कि कुछ लोग हमें काले झंडे दिखाना चाहते हैं। मुझे अफसोस है कि इस सूचना के बावजूद हमारे काफिले की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया। पुलिस को हमारे काफिले पर हमला करने वाले लोगों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।’ कांग्रेस महासचिव ने आसाराम प्रकरण में आरोप लगाया कि विवादास्पद प्रवचनकर्ता को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार का संरक्षण हासिल है।
First Published: Saturday, August 31, 2013, 11:20