जाकिया को मिलेगी एसआईटी रिपोर्ट को कॉपी - Zee News हिंदी

जाकिया को मिलेगी एसआईटी रिपोर्ट को कॉपी

ज़ी न्यूज ब्यूरो
अहमदाबाद : अहमदाबाद की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को जकिया जाफरी की उस याचिका पर फैसला सुना दिया जिसमें उन्होंने एसआईटी रिपोर्ट की कॉपी मांगी थी। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जकिया जाफरी को एसआईटी रिपोर्ट की कॉपी मिलेगी। इसके लिए कोर्ट ने 30 दिन की समयसीमा तय की है। कोर्ट ने कहा कि इस तयशुदा अवधि में जकिया को एसआईटी रिपोर्ट की प्रति महैया करा दी जाए। यह रिपोर्ट 2002 के गुलबर्गा सोसायटी के दंगों के सिलसिले में नरेंद्र मोदी और 62 अन्य के खिलाफ उनकी शिकायत के बारे में है।

 

उधर, गुलबर्ग सोसायटी में वर्ष 2002 में हुए दंगों के मामले में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को एसआईटी की रिपोर्ट में क्लीन चिट दी गई है। एसआईटी ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा है कि जांच में नरेंद्र मोदी सहित उन 62 लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले, जिनपर जकिया जाफरी ने आरोप लगाए थे। गुलबर्ग सोसायटी में हुए दंगों के दौरान कांग्रेसी सांसद एहसान जाफरी की हत्या कर दी गई थी।

 

 

First Published: Tuesday, April 10, 2012, 18:37

comments powered by Disqus