Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 16:32

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर पिछले नौ दिनों से अनशनरत टीम अन्ना के लोगों ने अब देश के लोगों से राय मांगी है। टीम अन्ना ने देश के लोगों से अपील की है कि वे अपनी राय दो दिनों के अंदर दें। गौर हो कि सरकार बीते नौ दिनों में बातचीत करने के लिए आगे नहीं आई, ऐसे में टीम अन्ना को नए सिरे से आगे की रणनीति बनाने पर विमर्श करना पड़ा है।
लोकपाल को लेकर सरकार के रवैये और टीम अन्ना के प्रति सरकार की उदासीनता से दोनों पक्षों के बीच खाई बढ़ती ही जा रही है। आंदोलन समाप्त करने के लिए सरकार की ओर से कोई संकेत न मिलने पर कार्यकर्ताओं ने आगे की कार्रवाई के बारे में विचार-विमर्श किया। स्वास्थ्य बिगड़ने के बावजूद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय ने अस्पताल जाने से मना कर दिया है। दूसरी ओर, पुलिस ने चेतावनी दी है कि अनशनरत कार्यकर्ताओं को अगर कुछ होता है तो इसके लिए पूरी तरह आयोजक जिम्मेदार होंगे।
हालांकि, टीम अन्ना के मंच पर आज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी आए और उन्होंने वार्ता को लेकर आगे न आने पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनकी टीम से अनशन तोड़ने की अपील की। इसके अलावा, देश के 23 अन्य जानीमानी हस्तियों ने भी टीम अन्ना से अनशन तोड़ने की अपील की।
वहीं, टीम अन्ना के पिछले नौ दिन से आमरण अनशन पर बैठे तीन सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता आज बढ़ गई। टीम अन्ना की एक सदस्य किरण बेदी ने कहा कि टीम के तीनों सदस्य बार-बार कह रहे हैं कि वह यहां अपना बलिदान देने के लिए हैं। अन्ना हजारे के अनशन का आज पांचवा दिन है। उन्होंने केजरीवाल, सिसोदिया और राय तथा किरण बेदी के साथ सुबह चर्चा की। कुछ देर बाद अभिनेता अनुपम खेर के साथ हजारे मंच पर आए।
पुणे में कल चार बम विस्फोट होने के बाद अनशन स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात हैं। बम निरोधक दस्ते और पुलिस कर्मियों ने बीती रात और आज सुबह यहां सुरक्षा कारणों के चलते तलाशी ली। सरकार की ओर से आंदोलन खत्म करने के लिए प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत शुरू करने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
टीम अन्ना के कई समर्थकों ने इस आशंका के चलते रात भर अपने अनशन स्थल पर पहरा दिया कि उपवास कर रहे अरविंद केजरीवाली सहित तीन कार्यकर्ताओं को कहीं जबरन अस्पताल न भेज दिया जाए। एक और दो अगस्त की मध्य रात्रि को करीब 300 अन्नासमर्थकों ने अनशन स्थल पर रात भर पहरा दिया और पुलिसकर्मियों के प्रत्येक कदम पर नजर रखते रहे। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय के अनशन का आज नौवां दिन है।
देर रात करीब एक बजे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी जब नियमित तरीके से बदली तो प्रदर्शनकारियों ने समझा कि केजरीवाल तथा दो अन्य को जबरन अस्पताल ले जाने की तैयारी हो रही है। एक स्वयंसेवक ने फौरन दूसरों को सतर्क कर दिया और अन्ना समर्थक एकत्र हो गए। तब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह केवल ड्यूटी परिवर्तन है और वह किसी को अस्पताल नहीं ले जा रहे हैं। रात को कुछ प्रदर्शनकारी बातचीत शुरू करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश के तहत प्रदर्शन करने के लिये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास के लिए भी रवाना हुए।
अनुपम खेर ने कार्यकर्ताओं से अनशन समाप्त करने की अपील की और कहा कि उनका नेतृत्व भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है। उन्होंने जंतर-मंतर पर संवाददाताओं से कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना हमारा दायित्व है। यह भी जरूरी है कि यह आवाज लोगों तक पहुंचे। मैं अरविंद सहित अनशन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं से अनशन समाप्त करने का अनुरोध करता हूं।
First Published: Thursday, August 2, 2012, 16:32