Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 16:32
जंतर-मंतर पर पिछले नौ दिनों से अनशनरत टीम अन्ना के लोगों ने अब देश के लोगों से राय मांगी है। टीम अन्ना ने देश के लोगों से अपील की है कि वे अपनी राय दो दिनों के अंदर दें। गौर हो कि सरकार बीते नौ दिनों में बातचीत करने के लिए आगे नहीं आई, ऐसे में टीम अन्ना को नए सिरे से आगे की रणनीति बनाने पर विमर्श करना पड़ा है।