टुंडा ने जज से कहा-मेरे पास वकील रखने के लिए पैसे नहीं

टुंडा ने जज से कहा-मेरे पास वकील रखने के लिए पैसे नहीं

टुंडा ने जज से कहा-मेरे पास वकील रखने के लिए पैसे नहीं नई दिल्ली : लश्कर-ए-तय्यबा के कथित बम विशेषज्ञ अब्दुल करीम टुंडा ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत से कहा कि उसके पास धन नहीं है कि वह वकील रख सके।

टुंडा को खचाखच भरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जय थरेजा की अदालत में पेश किया गया। टुंडा से पूछा गया था कि मामले में उसकी पैरवी कौन करेगा।

उसने न्यायाधीश से कहा, ‘महाशय, मेरे पास वकील को देने के लिए धन नहीं है।’ इससे पहले वकीलों के एक समूह ने टुंडा को उस वक्त घेर लिया जब उसे अदालत कक्ष में ले जाया जा रहा था और उसे यह समझाने का प्रयास किया कि उन्हें उसका प्रतिनिधित्व करने दिया जाए।

हालांकि, अधिवक्ता एम एस खान बाद में हाजिर हुए और अदालत से कहा कि टुंडा ने पहले ही उनके पक्ष में ‘वकालतनामा’ (पावर ऑफ अटॉर्नी) पर हस्ताक्षर कर दिया है।

खान ने कहा कि वह विशेष प्रकोष्ठ के दफ्तर में गए थे ताकि टुंडा से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर ले सकें। सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट ने टुंडा से उसके वकील के बारे में बताने को कहा।

टुंडा ने कहा कि वह अधिवक्ता खान के बारे में बहुत अधिक नहीं जानता है लेकिन वह उसका प्रतिनिधित्व करेंगे। उसने कहा, ‘महाशय, मेरे पास वकील को देने के लिए धन नहीं है।’ जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई मजिस्ट्रेट ने पुलिस से पूछा कि क्या अदालत के समक्ष पेश करने से पहले उन्होंने टुंडा की चिकित्सीय जांच कराई है।

अतिरिक्त लोक अभियोजक राजीव मोहन ने अदालत से कहा कि टुंडा की चिकित्सीय जांच की गई है लेकिन वह अपनी बात पूरी करते इससे पहले ही यह कहकर एक वकील ने कार्यवाही बाधित की कि ‘टुंडा एक आतंकवादी है।’

मजिस्ट्रेट और विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने वकील को शांत करने की कोशिश की लेकिन वह चिल्लाता रहा। इसके बाद न्यायाधीश ने बंद कमरे में सुनवाई शुरू की।

मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘आरोपी को पुलिस हिरासत से पेश किया गया है। सीआरपीसी की धारा 327 के अनुसार (यह अदालत को बंद कमरे में सुनवाई का अधिकार देती है) आरोपी के अधिवक्ता के अलावा सभी अधिवक्ताओं, प्रेस के सदस्यों और अन्य सार्वजनिक लोगों को अदालत कक्ष से बाहर जाने का निर्देश दिया जाता है।’

पुलिस के अनुसार टुंडा उन 20 आतंकवादियों में से एक है जिन्हें भारत ने 26 नवंबर के मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान से सौंपने को कहा था और उसपर देश में 40 बम धमाकों में शामिल होने का संदेह है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 18:55

comments powered by Disqus