ठाकरे संग 13 जुलाई को चाय पीएंगे पवार!

ठाकरे संग 13 जुलाई को चाय पीएंगे पवार!

मुंबई : केंद्रीय कृषि मंत्री और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने आज कहा कि संप्रग की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी की मुंबई यात्रा के दौरान अगले हफ्ते वह शिवसेना प्रमुख बाल साहेब ठाकरे के साथ एक कप चाय पीना पसंद करेंगे।

पवार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुखर्जी संप्रग उम्मीदवार हैं और उन्हें राजग के घटक दल जद (यू) और शिवसेना सहित कई पार्टियों का समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा, ‘उम्मीदवार के लिए यह जरूरी है कि वह समर्थन कर रही पार्टियों और नेताओं से मुलाकात करे और उनके साथ मुद्दों पर चर्चा करें। हमने माकपा और टीआरएस के नेताओं से मुलाकात की है।’

राकांपा प्रमुख ने कहा कि शिवसेना ने 2007 के राष्ट्रपति चुनाव में भी संप्रग के उम्मीदवार का समर्थन किया था। यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुखर्जी के साथ ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ जाएंगे, इस पर पवार ने कहा, ‘यदि ठाकरे के पास 13 जुलाई को वक्त होगा, तो वह शिवसेना प्रमुख के साथ एक कप चाय पीना पसंद करेंगे।’ यह पूछे जाने पर कि क्या उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर शिवसेना नेता मनोहर जोशी के नाम पर विचार किया जा रहा है, पवार ने कहा कि शिवेसना की ओर से जोशी की उम्मीदवारी का कोई प्रस्ताव नहीं है।

पवार ने कहा, ‘कांग्रेस संप्रग में सबसे बड़ी पार्टी है और पार्टी का विशेषाधिकार है कि वह सहयोगियों के साथ संभावित नामों पर विचार करे। कांग्रेस उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में फैसला करेगी।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुखर्जी का समर्थन करने के ठाकरे के फैसले में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। राकांपा के मंत्री सुनील टटकरे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर पवार ने कहा, ‘कुछ लोगों की हद से ज्यादा बोलने और मीडिया के समक्ष शिकायत करने की आदत होती है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 20:24

comments powered by Disqus