Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 20:57

चेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने बुधवार को हैरानी जताते हुए कहा कि अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर पाबंदी कहीं इसलिए तो नहीं लगा दी गई क्योंकि अभिनेता ने धोती पहनने वाले एक तमिल व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई थी।
पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में करुणानिधि ने कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि अभिनेता ने एक धोती पहनने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाए जाने की इच्छा जताई थी। अभिनेता का इशारा केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम की ओर था। अभिनेता ने इस वजह से राज्य सरकार से नाराजगी मोल ले ली।
करुणानिधि ने यह भी कहा कि लोगों का यह भी कहना है कि सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े एक टेलीविजन चैनल ने ‘विश्वरूपम’ का अधिकार खरीदने की पेशकश की थी। लेकिन हासन ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया क्योंकि चैनल काफी कम पैसे दे रहा था जबकि हासन ने फिल्म का अधिकार अधिक पैसे में अन्य चैनल को बेच दिए।
ज्ञात हो कि कई मुस्लिम संगठनों ने इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया है। संगठनों का कहना है कि इस फिल्म में मुस्लिम समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है। जबकि राज्य सरकार ने कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े फिल्म के प्रदर्शन पर 15 दिनों का वैन लगा दिया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 20:00