Last Updated: Tuesday, December 24, 2013, 17:54
फिल्म निर्देशक असीम आहलुवालिया की विदेशों में खूब सराही गई फिल्म `मिस लवली` अब भारत में भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने `ए` सर्टिफिकेट दिया है। असीम ने बताया कि भारत में रिलीज करने की इजाजत देने से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म से 157 सीन हटवा दिए।