Last Updated: Tuesday, August 16, 2011, 10:20

दिल्ली पुलिस अन्ना को तिहाड़ जेल ले गई है. इससे पहले मजिस्ट्रेट ने उन्हें सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मंगलवार सुबह अन्ना और उनके साथियों की गिरफ्तारी हुई.
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनके साथियों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए जाने के बाद भी अन्ना हजारे का अनशन जारी है. अन्ना हजारे मंगलवार सुबह जयप्रकाश नारायण पार्क में जनलोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अनशन आरंभ करने वाले थे.
दिल्ली के मयूर विहार इलाके से अन्ना हजारे को हिरासत में लिया गया. उनके साथ करीब 250 समर्थकों ने भी गिरफ्तारियां दी. उनके मुख्य सहयोगियों- अरविंद केजरीवाल और भारतीय पुलिस सेवा की पूर्व अधिकारी किरण बेदी और वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण को भी हिरासत में लिया गया.
अन्ना हजारे की गिरफ्तारी की खबर फैलने के साथ ही राजधानी भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. इसके बाद पुलिस ने 500 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. अन्ना हजारे एवं केजरीवाल सुप्रीम एनक्लेव स्थित फ्लैट से जयप्रकाश नारायण पार्क जाने के लिए निकल रहे थे तभी लिफ्ट के पास सादी वर्दी में खड़े लगभग 20 पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
First Published: Tuesday, August 16, 2011, 15:50