तिहाड़ जेल में अपहरण की आरोपी महिला कैदी ने की खुदकुशी

तिहाड़ जेल में अपहरण की आरोपी महिला कैदी ने की खुदकुशी

तिहाड़ जेल में अपहरण की आरोपी महिला कैदी ने की खुदकुशीज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक महिला कैदी ने खुदकुशी कर ली है। महिला की उम्र 30 साल बताई जा रही है और वह अपहरण के एक मामले में अंडर ट्रायल कैदी थी। हालांकि अभी इस महिला कैदी की खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मालूम हो कि इसी हफ्ते दिल्ली गैंगरेप का एक आरोपी राम सिंह ने भी जेल के अंदर खुदकुशी कर ली थी।

जेल के एक अधिकारी ने बताया, 'अपहरण के मामले की विचाराधीन कैदी रेशमा गुरुवार दोपहर कारागार संख्या-6 में फंदे से झूलती मिली। जेल के अन्य कैदियों ने उसका शव देखा।' अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की दंडाधिकारी से जांच के आदेश दिए गए हैं। आत्महत्या करने वाली कैदी के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

First Published: Thursday, March 14, 2013, 17:23

comments powered by Disqus