Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 00:06
नई दिल्ली : पाकिस्तान की जेल में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर हुए कातिलाना हमले की बदले की कार्रवाई की आशंका को देखते हुए तिहाड़ जेल में पाकिस्तानी कैदियों की निगरानी बढ़ा दी गई है।
सरबजीत पाकिस्तान में फांसी की सजा प्राप्त कैदी है और शुक्रवार को उस पर लाहौर की कोट लखपत जेल के अन्य कैदियों ने कातिलाना हमला किया था जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती सरबजीत अभी कोमा में है डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है।
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "जेल अधीक्षक को अन्य कैदियों पर कड़ी निगाह रखने के लिए कहा है ताकि कोई भी पाकिस्तानी कैदियों को नुकसान नहीं पहुंचा सकें।"
जेल अधिकारियों के मुताबिक तिहाड़ की नौ उप जेलों में 16 पाकिस्तानी कैदी बंद हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 00:06