तीसरे मोर्चे को लेकर शरद यादव से मिले चंद्रबाबू नायडू!

तीसरे मोर्चे को लेकर शरद यादव से मिले चंद्रबाबू नायडू!

नई दिल्ली : अगले लोकसभा चुनाव से पहले अक्टूबर में गैर कांग्रेस तथा गैर भाजपा दलों की राष्ट्रीय बैठक आयोजित करने की योजना के बीच तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आज जदयू अध्यक्ष शरद यादव से मुलाकात की। नायडू के साथ बैठक के दौरान किन विषयों पर चर्चा हुई, इसके बारे में शरद ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

दोनों नेताओं के बीच यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब दो दिन पहले ही माकपा महासचिव प्रकाश करात ने जदयू अध्यक्ष से मुलाकात की थी। समझा जाता है कि इनकी बैठक के दौरान धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक मंच पर लाने की योजना पर चर्चा की गई। सूत्रों ने कहा कि ऐसे दल जो न तो राजग और न ही संप्रग का हिस्सा है, उनमें से अधिक से अधिक संख्या में दलों को एक साथ लाने और अगले महीने राष्ट्रीय बैठक बुलाने की योजना है।

नरेन्द्र मोदी को भाजपा चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाने जाने के विरोधस्वरूप राजग का हिस्सा रहे जदयू ने 16 जून को गठबंधन से 17 वर्ष पुराने रिश्ते तोड़ लिए थे। भाजपा और जद यू के बीच तकरार उस समय से और बढ़ गई जब मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया। जदयू का एक वर्ग जहां कांग्रेस के साथ करीबी गठजोड़ का पक्ष ले रहा है, वहीं पार्टी अध्यक्ष शरद यादव का कहना है कि पार्टी हमेशा से सत्तारूढ पार्टी के खिलाफ संघर्ष करती रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साझा मुद्दों पर क्षेत्रीय ताकतों को एक साथ आने की जरूरत पर जोर देते रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 22, 2013, 15:13

comments powered by Disqus