तीसरे मोर्चे पर नवीन पटनायक की नजर

तीसरे मोर्चे पर नवीन पटनायक की नजर

तीसरे मोर्चे पर नवीन पटनायक की नजरनई दिल्ली : सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा तीसरे मोर्चे का जिक्र किए जाने के बीच बीजद अध्यक्ष और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज कहा कि वह इस संबंध में कोई फैसला करने के पहले स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

तीसरे मोर्चे के गठन पर उनकी राय पूछे जाने पर पटनायक ने कहा कि हमें स्थिति पर नजर रखते हुए प्रतीक्षा करनी होगी और देखना होगा कि किस प्रकार चीजें आगे बढ़ती हैं।

पटनायक पोलावरम परियोजना और जल संबंधित अन्य मुद्दों पर जल संसाधन मंत्री हरीश रावत से विचार विमर्श करने के लिए यहां आए हुए हैं।

मुलायम सिंह यादव ने 2014 के आम चुनावों को देखते हुए एक बार फिर तीसरे मोर्चे की बात की है। बीजद ओड़िशा में 2009 में हुए विधानसभा चुनावों के पहले राजग से अलग हो गया था।

उधर रावत ने तीसरा मोर्चा के विचार को खारिज करते हुए कहा कि विगत में ऐसे गठबंधन बनाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। लेकिन ऐसे गठबधन ज्यादा दिन नहीं चल सके।

उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव बेशक ऐसे बयान दे रहे हों ,लेकिन वह अब भी संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा तथा स्थिरता मुहैया कराने के लिए वह ऐसा करते रहेंगे।

रावत ने कहा कि हो सकता है कि यादव ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की प्रशंसा उन पुराने संबंधों की वजह से की हो जब 1989 में वी पी सिंह सरकार के साथ दोनों जुड़े हुए थे। उन्होंने उम्मीद जतायी कि 2014 के चुनावों के बाद भी यादव संप्रग के साथ रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 28, 2013, 15:55

comments powered by Disqus