तेलंगाना मसला: कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में आज होगा विचार

तेलंगाना मसला: कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में आज होगा विचार

तेलंगाना मसला: कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में आज होगा विचारनई दिल्ली : कांग्रेस पृथक तेलंगाना राज्य की मांग पर अपने विचारों को अंतिम रूप देने के करीब है और इस मुद्दे पर विचार विमर्श के लिए जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाई जा सकती है। तेलंगाना मामले पर शुक्रवार को कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में विचार किया जाएगा।

ऐसे संकेत मिले हैं कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की जो पहले योजना बनाई गई थी, उसमें अभी कुछ और समय लग सकता है क्योंकि पार्टी में यह विचार बना है कि तेलंगाना पर फैसला एक ‘सामूहिक जिम्मेदारी’ है और यह किसी एक पार्टी से संबंधित नहीं है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में एक सर्वदलीय बैठक बुलायी जा सकती है। दूसरी राज्य पुनर्गठन समिति गठित किए जाने की संभावनाओं को लेकर भी चर्चाएं हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आज शाम होने वाली कोर ग्रुप की बैठक में अन्य मुद्दों के साथ ही तेलंगाना पर भी चर्चा की जाएगी। तेलंगाना पर सघन बातचीत के बीच, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कल कहा था कि पृथक राज्य की मांग पर ‘कोई न कोई फैसला’ जल्द ही लिया जाएगा। शिंदे पांच अगस्त को संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पूर्व तेलंगाना की मांग पर सरकार द्वारा कोई घोषणा किए जाने की संभावना पर किए गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

कांग्रेस समिति के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर पूर्व में कहा था कि विवादास्पद मुद्दे पर फैसला सत्र से पूर्व ही हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 14:52

comments powered by Disqus