Last Updated: Friday, September 30, 2011, 17:41
नई दिल्ली : तेलंगाना के मुद्दे पर फैसला होने में अभी और समय लगने की संभावना है. कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की शुक्रवार रात हुई बैठक के बाद इसके संकेत मिले हैं. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कोर ग्रुप की इस बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे.
अमेरिका से लौटने के बाद सोनिया गांधी की कोर कमेटी की यह पहली बैठक थी. इलाज के सिलसिले में सोनिया अमेरिका गयी थी. आंध्र प्रदेश मामलों के प्रभारी और केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री गुलाम नवी आजाद ने आज ही कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें तेलंगाना के मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. आजाद ने यह रिपोर्ट आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के पार्टी सांसदों एवं विधायकों से व्यापक चर्चा के बाद तैयार की है.
कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में आजाद को भी बुलाया गया था. वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी, गृह मंत्री पी. चिदम्बरम और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल कांग्रेस कोर ग्रुप के सदस्य हैं.
(प्रेट्र.)
First Published: Friday, September 30, 2011, 23:11