तैनाती से नाराज मेजर जनरल ने की खुदकुशी!

तैनाती से नाराज मेजर जनरल ने की खुदकुशी!

तैनाती से नाराज मेजर जनरल ने की खुदकुशी! ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: सेना के मेजर जनरल राजपाल सिंह ने शुक्रवार रात दक्षिणी दिल्ली के द्वारका स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। राजपाल सिंह पटना में एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर तैनात थे। सूत्रों ने बताया कि वे पोस्टिंग को लेकर परेशान चल रहे थे। पटना में सितंबर 2011 में उनकी इस पद पर तैनाती हुई थी। वे 31 अगस्त को रिटायर होने वाले थे।

पुलिस के अनुसार राजपाल अवसाद में थे क्योंकि उन्हें उनकी इच्छा के अनुसार पोस्टिंग नहीं मिली थी। वहीं सेना के सूत्रों का कहना है कि उनके परिवार में कोई परेशानी थी। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिसमें पोस्टिंग से नाराजगी की बात कही गई है। उनकी पत्नी ने राजपाल को पंखे से लटकते पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजपाल कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर दिल्ली आए थे।

First Published: Saturday, July 20, 2013, 10:00

comments powered by Disqus