Last Updated: Monday, November 5, 2012, 18:24

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज इस बात से इनकार किया कि उन्होंने स्वामी विवेकानंद और डॉन दाउद इब्राहिम की तुलना की थी। उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके विचारों को गलत तरह से पेश किया है।
गडकरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैंने केवल यह कहा था कि अगर कोई अच्छी तरह से अपने मस्तिष्क का इस्तेमाल करता है तो वह विवेकानंद हो जाता है और अगर ऐसा नहीं करता तो वह बुरा व्यक्ति है। इसमें कोई तुलना नहीं है और मैंने जो कहा था, उसे गलत तरह से पेश किया गया। यह सही नहीं है।
गडकरी ने खबरों के मुताबिक कल भोपाल में एक कार्यक्रम में कहा था कि विवेकानंद और दाउद का आईक्यू एक जैसा था लेकिन एक संत हो गये और दूसरा अपराध के रास्ते पर चला गया। वह यह तर्क देने का प्रयास कर रहे थे कि व्यक्ति जीवन में जिस तरह का रास्ता अपनाता है वैसा उसका भविष्य बन जाता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 18:24