Last Updated: Monday, September 30, 2013, 19:24
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल की दो अक्टूबर को बैठक होगी, जिसमें दागी सांसदों पर विवादस्पद अध्यादेश पर विचार किए जाने की संभावना है। इस अध्यादेश को राहुल गांधी द्वारा नकारे जाने के बाद इसके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।
सरकार के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक दो अक्टूबर को बुलाई गई है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में दागी सांसदों को सुरक्षा प्रदान करने से जुड़े अध्यादेश पर चर्चा हो सकती है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रुख ने कांग्रेस को अध्यादेश पर फिर से विचार करने के लिए बाध्य किया है। राहुल ने इस अध्यादेश को बकवास बताया और कहा कि इसे फाड़ कर फेंक देना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 19:24