दिल्ली गैंगरेप में इंसाफ मांग रहे लोगों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी छोड़े

दिल्ली गैंगरेप में इंसाफ मांग रहे लोगों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी छोड़े

दिल्ली गैंगरेप में इंसाफ मांग रहे लोगों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी छोड़ेज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : दिल्‍ली गैंगरेप केस में इंसाफ की मांग को लेकर शनिवार सुबह हजारों की संख्‍या में जुटी भीड़ जब इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ी और जैसे ही नॉर्थ ब्लॉक के करीब पहुंची, भीड़ पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज शुरू कर दी। इससे पहले पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें भी फेंकी। इस बीच खबर है कि प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें इस मामले में ज्ञापन सौंपा है।

पुलिस द्वारा पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़ने के आदेश के बाद हुई हाथापाई में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं। प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं लगातार सर्दी में भी पानी की बौछारों का सामना कर रहे हैं। रायसीना हिल्स से राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ने वाले प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच वार्ता के विफल रहने और बैरीकेड तोड़कर राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ने के बाद पुलिस ने इस प्रकार की कार्रवाई के आदेश दिए। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में युवक और युवतियां शामिल हैं। ये प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं और पुलिस इनपर रूक-रूक कर पानी की बौछारें फेंक रही है और आंसू गैस के गोले छोड़ रही है।

खाली सड़कों और वहां फैले आंसू गैस के खाली गोलों के कारण प्रदर्शन स्थल युद्ध क्षेत्र की तरह दिखाई दे रहा है। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी है और पुलिस सहायता के लिए नयी टुकड़ी रायसीना हिल्स पहुंच गयी है। रायसीना हिल्स नार्थ और साउथ ब्लॉक को विभाजित करता है, यहां प्रधानमंत्री कार्यालय भी स्थित है। युवतियों ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठीचार्ज किया है। प्रदर्शनकारियों ने इस क्षेत्र में धरना देने का निर्णय करते हुए रायसीना हिल्स के इलाके को छोड़ने से इनकार कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि गैंगरेप की घटना के छठे दिन आज भी दिल्ली समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह भी इंडिया गेट से प्रदर्शनकारियों के साथ हो गए। उन्होंने चलती बस में युवती के साथ गैंगरेप पर सरकार की प्रणाली के विफल हो जाने का आरोप लगाया है।

गैंगरेप के खिलाफ चलाई गई इस मुहिम में अब ज़ी न्यूज भी सड़कों पर उतर आई है और लोगों को शपथ दिला रही है कि रेप के खिलाफ चलाई जा रही इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाएंगे। इंडिया गेट पर पिछले पांच दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन को और तेज करते हुए शनिवार को बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे हैं। ज़ी न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस प्रदर्शन में दिल्‍ली में रहने वाली विदेशी महिलाएं भी शामिल हुईं हैं। श्रीनगर से बेंगलुरु और शिमला से कोलकाता तक लोगों में गुस्सा है और सभी स्थानों पर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

दिल्ली में शुक्रवार को महिलाओं और छात्राओं ने राष्ट्रपति भवन के बाहर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया था। गुस्‍साई महिलाएं और छात्राओं ने राष्‍ट्पति भवन का द्वार तोड़कर अंदर घुसने तक की कोशिश की थी। प्रदर्शनकारी तख्तियों के साथ नारे लगा रहे थे और बलात्कारियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे थे। लोग बलात्‍कारियों के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं।

First Published: Saturday, December 22, 2012, 11:08

comments powered by Disqus