Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 19:59

नई दिल्ली : संभावित तौर पर अगले हफ्ते घोषित की जाने वाली अरविंद केजरीवाल की नई पार्टी में युवाओं को नेतृत्व सौंपा जाएगा और अगले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर उतरने से पहले वह दिल्ली के चुनाव में दमखम आजमा सकती है।
केजरीवाल ने दिल्ली में विद्यार्थियों एवं युवकों की एक बैठक को संबोधित किया और कहा, ‘हम देश भर में चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उससे पहले हम दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। लोग प्रत्याशियों को चुनेंगे और वे चुनाव खर्च उठाएंगे।’ उन्होंने कहा कि अगर पार्टी जीतती है तो पहला काम जनलोकपाल विधेयक को लागू करना होगा। केजरीवाल ने विद्यार्थियों से राष्ट्रीय राजधानी के हर कॉलेज में समूह बनाने को कहा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की अलग छात्र इकाई नहीं होगी।
बैठक में केजरीवाल ने कहा, ‘नेतृत्व में 30 से 40 फीसदी लोग युवा होंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी सदस्यों के खिलाफ शिकायतों के निपटारे के लिए पार्टी में एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 19:59