Last Updated: Monday, May 7, 2012, 12:56
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को यहां के दौरे पर आईं अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के माध्यम से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को आमंत्रित किया। ममता ने यहां राइटर्स बिल्डिंग में क्लिंटन से मुलाकात के दौरान उनसे यह बात कही।
बनर्जी ने कहा, मैंने उनसे कहा कि अगर मौका मिले तो राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपनी पत्नी के साथ कोलकाता आना चाहिए। मैंने उनसे एक बार फिर कोलकाता आने का अनुरोध किया। हम हर किसी के साथे बेहतर सम्बंध चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 18:26