दोनों पक्षों की ओर से हुई गलती : इटली

दोनों पक्षों की ओर से हुई गलती : इटली

नई दिल्ली : इटली ने आज दावा किया कि दोनों पक्षों की ओर से ‘गलतियां’ हुई हैं तथा भारत को शुरू से ही यह बात महसूस करनी चाहिए थी कि केरल के न्यायाधीशों के पास भारतीय मछुआरों की जान लेने का आरोप झेल रहे दो इतालवी मरीन के खिलाफ मामले की सुनवाई करने का अधिकार नहीं है।

इटली ने यह भी संकेत किया कि ‘संभवत:’ यह मामला केरल की राजनीति से जुड़े एजेंडा की ओर जा सकता है। इटली के विदेश उप मंत्री स्टेफन डे मिस्तूरा ने एक टीवी टॉक शो में बताया, ‘यह कहने की बजाय कि उन्होंने (भारत ने) गलती की, मैं कहना चाहता हूं कि संभवत: कहा जाना चाहिए कि हम बेहतर कर सकते थे।’

उन्होंने कहा, ‘हमें शुरू में ही यह महसूस कर लेना चाहिए था कि वास्तव में केरल इस बुरी तरह से जटिल मामले से निपटने के लिए उपयुक्त स्थल नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने भी ऐसा ही संकेत दिया है।’ मिस्तूरा ने कहा कि केरल अदालत के अधिकार क्षेत्र को मुद्दे को काफी पहले ही सुलझा लिया जाना चाहिए था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 22:55

comments powered by Disqus