दोबारा ना हो लद्दाख जैसी घटना: एंटनी - Zee News हिंदी

दोबारा ना हो लद्दाख जैसी घटना: एंटनी

नई दिल्ली : रक्षामंत्री एके एंटनी ने सेना से तत्काल ‘सुधारात्मक’ कदम उठाने को कहा है, ताकि भारत-चीन सीमा के नजदीक नियोमा, लद्दाख स्थित एक फायरिंग रेंज में हुई जवानों और अधिकारियों के बीच संघर्ष जैसी घटना की पुरावृत्ति नहीं हो।

 

उच्चस्थ सूत्रों ने यहां बताया कि माना जाता है कि मंत्री ने सेना के शीर्ष अधिकारी से इस प्रारंभिक रिपोर्ट पर नाराजगी जताई है कि संघर्ष की घटना पर परदा डालने की कोशिश की जा रही है जिससे सेना की आर्टिलरी रेजीमेंट की एक महत्वपूर्ण इकाई में अनुशासन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। मंत्री ने नियोमा में हुई घटना का पूरा ब्यौरा मांगा है।

 

सेना ने शुक्रवार की शाम मंत्रालय को एक संक्षिप्त प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी थी जो लद्दाख में माहे फील्ड फायरिंग रेंज में हुई घटना के एक दिन बाद सौंपी गई। सूत्रों ने कहा कि सेना ने समूचे घटनाक्रम को जवानों और अधिकारियों के बीच मात्र मामूली सी हाथापाई करार देने का प्रयास किया, लेकिन कोई ब्यौरा नहीं दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 18:51

comments powered by Disqus