द्रमुक प्रमुख को मनाने में जुटी केंद्र सरकार

द्रमुक प्रमुख को मनाने में जुटी केंद्र सरकार

नई दिल्ली : श्रीलंकाई तमिलों की दुर्दशा के मुद्दे पर केन्द्र की सरकार से हटने की धमकी दे चुके संप्रग के महत्वपूर्ण घटक दल को मनाने का प्रयास करते हुए केन्द्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने आज कहा कि इस मामले में संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय तमिलनाडु के लोगों की भावना को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘तमिलनाडु में लोगों और राजनीतिक दलों के लिए यह मुद्दा बेहद भावनात्मक एवं संवेदनशील है।’ नारायणसामी ने कहा कि प्रधानमंत्री निश्चित तौर पर इन सभी पहलुओं पर विचार करेंगे और इस संबंध में निर्णय करेंगे।

केन्द्र सरकार से हटने की धमकी देते हुए द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने कहा था कि भारत को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में अमेरिकी प्रस्ताव में संशोधन पर जोर देना चाहिए। इस संशोधन में श्रीलंका में हुए कथित नरसंहार की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की जानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 16, 2013, 16:52

comments powered by Disqus