Last Updated: Monday, March 18, 2013, 15:10
श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर तमिलनाडु में भावनाओं के उबाल पर होने के बीच मुख्यमंत्री जयललिता ने सोमवार को मांग की कि भारत यूएनएचआरसी में अमेरिका समर्थित प्रस्ताव में संशोधन का ‘ऐतिहासिक’ और ‘साहसिक’ कदम उठाये ताकि लोगों की ‘आहत भावनाएं शांत हो’ सकें।