नायर ने कहा मैं बेगुनाह, दोबारा हो जांच - Zee News हिंदी

नायर ने कहा मैं बेगुनाह, दोबारा हो जांच

बैंगलुरू: इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर ने विवादास्पद एंट्रिक्स-देवास स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की प्रत्यूश सिन्हा के नेतृत्व वाली समिति की जांच पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय से इस मामले की नये सिरे से जांच कराने का आग्रह किया है।

 

नायर ने पीएमओ को गत सप्ताह दूसरी बार लिखे पत्र में मांग की है, ‘देवास की स्थापना से लेकर एंट्रिक्स-देवास समझौते के रद्द होने तक तथा प्रत्यूश सिन्हा समिति की रिपोर्ट के आधार पर मेरे और तीन अन्य वैज्ञानिकों के खिलाफ की गई कार्रवाई मामले की वृहद जांच होनी चाहिए।’

 

नायर ने बताया कि उन्होंने यह पत्र पीएमओ को गत सप्ताह के मध्य में लिखा था जिसमें उन्होंने अंतरिक्ष विभाग  पर आरोप लगाया कि एंट्रिक्स-देवास समझौते को रद्द करने एवं अन्य मुद्दों पर निर्णय करते हुए उसने पूरे कार्य को पूरी तरह से गलत तरह से समझा ।

 

नायर ने बिना किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘डीओएस के लोगों ने या तो मामले को ठीक ढंग से नहीं समझा या कहीं से किसी तरह का कोई दबाव था।’  (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 26, 2012, 14:32

comments powered by Disqus