Last Updated: Monday, January 30, 2012, 10:05
विवादस्पद एंट्रिक्स-देवास करार के मामले में अपने और छह शीर्ष अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के खिलाफ सरकारी कार्रवाई से जूझ रहे इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर ने सोमवार को मांग की कि सरकारी पदों पर दोबारा नियुक्ति से उन्हें रोकने वाला आदेश ना सिर्फ वापस लिया जाए बल्कि इस आदेश के लिए जिम्मेदार लोगों को माफी भी मांगनी चाहिए।