Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 00:12

नई दिल्ली : नितिन गडकरी को भाजपा के अध्यक्ष के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए चुना जा सकता है। पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए रविवार को अधिसूचना जारी करेगी और गडकरी इसके लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
माना जा रहा है कि गडकरी पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए इकलौते उम्मीदवार हो सकते हैं। भाजपा सूत्रों ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को लालकृष्ण आडवाणी से बात की और समझा जाता है कि दोनों ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा की।
संघ गडकरी को दूसरे कार्यकाल के लिए अध्यक्ष बनाना चाहता है। भाजपा में भी इस तरह की मांग उठ रही है कि लोकसभा चुनाव अगले साल होने के चलते पार्टी के अध्यक्ष के मुद्दे को जल्दी सुलझा लिया जाए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 00:12