निराशाजनक है यूपी के नतीजे: खुर्शीद - Zee News हिंदी

निराशाजनक है यूपी के नतीजे: खुर्शीद


नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव परिणाम पार्टी के लिए निराशाजनक रहा है लेकिन राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन किया है और उन्हें पार्टी के प्रदर्शन को लेकर खेद नहीं है।

 

खुर्शीद ने एक निजी समाचार चैनल से कहा कि परिणाम काफी निराशाजनक रहा है। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हो जाती है। खुर्शीद ने गांधी के नेतृत्व के बारे में संवाददाताओं से कहा कि यह उनका फैसला था और उन्होंने सामने आकर नेतृत्व किया।

 

कानून मंत्री ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में पार्टी को बेहतर स्थिति दिलाई है। भले ही पार्टी को उत्तर प्रदेश में उतनी सीटें नहीं मिली हैं, जितनी हम देखना चाहते थे, लेकिन स्थिति बेहतर है। खुर्शीद ने किसी के ऊपर जिम्मेदारी डालने से इंकार करते हुए कहा कि चुनाव जिम्मेदारी तय करने के लिए नहीं होते हैं। हम चुनाव परिणाम को विश्लेषण करेंगे और वास्तविकता को समझने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में पूर्ण बदलाव की कार्ययोजना के साथ गए थे, लेकिन हमें 16 से 17 फीसदी अधिक मत मिले। भविष्य में हमें इससे आगे बढ़ना होगा।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 17:51

comments powered by Disqus