`नेताओं को गाली देना था टीम अन्‍ना का एकमात्र एजेंडा`

`नेताओं को गाली देना था टीम अन्‍ना का एकमात्र एजेंडा`

मुंबई : भंग किए जाने के बाद टीम अन्‍ना पर निशाना साधते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने बुधवार को कहा कि राजनीतिज्ञों को गाली देना उन लोगों को एकमात्र एजेंडा था।

पार्टी के मुखपत्र सामना में छपे एक लेख में ठाकरे ने कहा है कि पहले टीम अन्‍ना के सदस्‍य देश को मूर्ख बनाने में कामयाब रहे। लोगों को मूर्ख बनाने में सफल रहने पर देश ने इसके प्रभाव को देख लिया। टीम अन्‍ना को भंग किए जाने के निर्णय पर उन्‍होंने कहा कि यह बहुत पहले किया जाना चाहिए था। उनका एकमात्र एजेंडा नेताओं को अपशब्‍द कहना था।

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि हालांकि यह सवाल बना रहेगा कि क्‍या यह टीम किसी दूसरे रूप में सामने आ पाएगी। यदि भ्रष्‍टाचार के मसले को छोड़ दें तो टीम अन्‍ना देशवासियों के लिए काफी बर्बर साबित हुई। अब टीम अन्‍ना के भंग होने के बाद लोग इस सिरदर्द से निश्चित ही मुक्‍त होंगे। यहां तक कि अन्‍ना हजारे भी अब राहत महसूस कर रहे होंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि टीम अन्‍ना के चलते देश का संवैधानिक ढांचा खतरे में पड़ गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 00:45

comments powered by Disqus