Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 13:35

ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : नौसेना में एक और कथित सेक्स स्कैंडल का पता चलने के बाद रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। एंटनी ने बुधवार को कहा कि नेवी सेक्स स्कैंडल की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभी जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
एंटनी ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे जैसे ही शिकायत मिली, मैंने जांच के आदेश दिए। जब शिकायत आई तो हमने उसके बारे में पता लगाया। हम इस मामले को दबने नहीं देंगे, इसलिए इंतजार कीजिए।
मंत्री ने कहा कि मामले की जांच पूरी हो जाने से पहले वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहता। यदि कोई दोषी पाया जाता है तो हम कड़े कदम उठाएंगे। इस समय मुझसे किसी नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद नहीं।
गौर हो कि नेवी सेक्स स्कैंडल का खुलासा हुआ उस समय हुआ, जब नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वह अपने सहयोगियों के साथ ‘यौन क्रिया’ के लिए दबाव बनाते हैं। मामला तब सामने आया जब रक्षा मंत्री ने कमांडरों के सम्मेलन में नौसेना के शीर्ष अधिकारियों से कहा कि इस तरह का मामला सामने आने पर इसमें संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ यथासंभव कड़ी कार्रवाई करें।
एंटनी से मुलाकात करने के बाद महिला शिकायतकर्ता ने कहा कि रक्षा मंत्री ने काफी सहयोग किया और हमसे कहा है कि मेरी एवं मेरे अभिभावकों की शिकायतों पर उन्होंने मेरे पति के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। उसने आरोप लगाए कि उसके लेफ्टिनेंट कमांडर पति ‘अपने सहयोगियों के साथ यौन क्रिया करने और शराब पीने का दबाव बनाते हैं।’ वह करवाड़ में नौसैनिक पोत मरम्मत यार्ड में तैनात हैं।
महिला ने बताया कि इस प्रकरण के बाद वह अपनी मां के घर चली आई है। उसने अपने पति पर मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उसकी शादी पिछले वर्ष फरवरी में अधिकारी के साथ हुई थी। महिला ने आरोप लगाए कि उसके पति ने धमकी दी है कि उसके कृत्यों का खुलासा अगर उसने किसी के समक्ष भी किया तो ‘मेरी छवि को सामाजिक रूप से मिट्टी में मिलाने के लिए वह नंगी तस्वीरें इंटरनेट पर डाल देगा।’ अधिकारी का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क नहीं हो सका।
कर्नाटक के करवाड़ स्थित नेवल शिप रिपेयर यार्ड में तैनात नौसेना के अधिकारी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और उन्हें सहकर्मियों के साथ हमबिस्तर होने के लिए मजबूर किया।
सूत्रों के अनुसार, महिला के पिता ने इन शिकायतों के बारे में 25 अप्रैल को नौसेना तथा रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखा। महिला ने अपने पति का घर छोड़ दिया है। उनकी शादी फरवरी 2012 में हुई थी और उन्होंने आपसी सहमति के आधार पर अदालत में तलाक के लिए आवेदन दिया है।
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 11:47