Last Updated: Saturday, January 26, 2013, 17:43

नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राजधानी दिल्ली में 23 वर्षीय लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार सहित हाल के ‘पीड़ादायी’ घटनाक्रमों के मद्देनजर नैतिकता बरकार रखने की जरूरत के साथ कोई समझौता नहीं हो।
आडवाणी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों को दिए अपने संदेश में कहा कि लोगों का बौद्धिक और भावनात्मक स्तर ऊंचा करने की बजाय उनका आध्यात्मिक स्तर बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए।
उन्होंने अपने आवास पर तिरंगा फहराने के बाद संवाददाताओं से कहा,‘आध्यात्मिक स्तर का किसी धर्म या सम्प्रदाय से कुछ लेना देना नहीं होता उसका उद्देश्य नैतिकता का स्तर ऊंचा रखना होता है।’
आडवाणी ने महिलाओं के साथ हाल में हुई आपराधिक घटनाओं या सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचारों की पृष्ठभूमि में आध्यात्मिक स्तर में सुधार की जरूरत रेखांकित की।
उन्होंने प्रत्येक नागरिक का आह्वान किया कि उसे आज के दिन यह शपथ लेनी चाहिए कि वह नैतिकता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 26, 2013, 17:43