नौसेना की सामरिक ताकत बढ़ाएगा ‘सहयाद्रि’

नौसेना की सामरिक ताकत बढ़ाएगा ‘सहयाद्रि’

जी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : आईएनएस ‘सहयाद्रि’ को शनिवार को नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा। रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी इस युद्धपोत को नौसेना की पश्चिमी कमान को सौंपेंगे। इस युद्धपोत के बेड़े में शामिल हो जान पर नौसेना की सामरिक क्षमता में जबर्दस्त इजाफा होगा।

खुफिया तंत्र एवं उपकरणों से लैस आईएनस ‘सहयाद्रि’ का वजन 49 हजार टन है। दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इस पर तरह-तरह के खुफिया उपकरण लगाए गए हैं। इसके अलावा ‘सहयाद्रि’ पर मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ की भी तैनाती की गई है।

ज्ञात हो कि वर्ष 2003 में ‘सहयाद्रि’ को बनाने का काम शुरू किया गया था।

वैसे तो ‘सहयाद्रि’ की कई खूबियां हैं लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह समुद्र की अतल गहराइयों में छिपे दुश्मन की पनडुब्बियों को खोजकर नष्ट कर सकता है।

कई तरह की सामरिक क्षमताओं वाले और उपकरणों से लैस यह युद्धपोत दुश्मन के दांत खट्टे कर सकता है।

First Published: Saturday, July 21, 2012, 13:33

comments powered by Disqus