Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 15:25

तिरुवनंतपुरम : रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने रविवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय और केंद्र सरकार के सख्त रवैये तथा हस्तक्षेप के चलते दोनों इतालवी नौसेनिकों को वापस लाने में मदद मिली जिन पर दो भारतीय मछुआरों की हत्या का आरोप है।
एंटनी ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘उच्चतम न्यायालय के सख्त रवैये और हस्तक्षेप के कारण इस मुद्दे को बहुत ज्यादा समस्याओं के बिना सुलझा लिया गया। केंद्र ने भी इसी तरह का रुख अपनाया जिसके कारण यहां मुकदमे का सामना करने के लिहाज से मरीनों की वापसी हो सकी।’
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार की भावनाओं का पूरी तरह सम्मान किया।
इटली के नौसेनिकों मासिमिलानो लातोरे और सल्वातोरे गिरोने ने पिछले साल 15 फरवरी को केरल के समुद्र तट के पास दो मछुआरों को कथित तौर पर गोली मार दी थी जिससे दोनों की मौत हो गयी। उस समय दोनों इतालवी मरीन अपने देश के जहाज ‘एनरिका लेक्सी’ पर सवार थे।
एंटनी ने केरल सरकार के संबंध में कहा कि राज्य में कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार को विवादों से बचना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 15:25