Last Updated: Friday, April 13, 2012, 02:49
मुंबई: केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार सेना प्रमुख वी के सिंह के आलोचक के तौर पर नजर आते दिखे ।
उन्होंने संवाददाताओं को कहा, ‘जब मामला घूस का हो तो यह जिम्मेदारी आरोप लगाने वाले व्यक्ति की होती है कि वह उसी दिन मामले को सामने लाए ना कि डेढ सालों के बाद ।’ पूर्व रक्षा मंत्री से जनरल वी के सिंह के शिकायत के बारे में पूछा गया कि उन्हें 14 करोड़ रूपये घूस की पेशकश दी गई । सीबीआई ने इस संबंध में एक प्राथमिकी जांच दर्ज की है ।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 08:19