Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 09:29
भारतीय सेना के पास गोला बारूद आदि तमाम युद्धक साजो-सामान की कमी की खबरों के बीच सैन्य क्षमता में कसी प्रकार की कमी को नकारते हुए सेनाध्यक्ष वी के सिंह ने गुरुवार को कहा कि यदि सेना को लड़ाई का मौका मिलता है तो वह अपनी क्षमता व पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ लड़ाई के लिए तैयार है।